उरई, जून 15 -- एट, संवाददाता। नेशनल हाइवे के कस्बा एट के बाहर शुक्रवार रात को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। दोनों लोग एक रिश्तेदार की गमी में शिरकत करके वापस अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजा जबकि अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम भेंपता निवासी 56 वर्षीय मनमोहन सिंह अपने साथी सुंदर सिंह के साथ उसके रिश्तेदार के यहां गमी में उरई आया था। शुक्रवार की रात दोनों बाइक से वापस घर जा रहे थे। रात में उनकी बाइक जैसे ही झांसी-कानपुर हाईवे पर एट के पास पहुंची तो पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरं...