अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। तेहरा गांव में पशुओं के मरने व बीमार होने की सूचना से मंगलवार को पशु चिकित्सा विभाग में लबली मच गई। पशु चिकित्सा विभाग की टीम तेहरा गांव पहुंची और पशुओं का उपचार शुरू किया। कई पशु गांव में टीम को बीमार मिले। जो पशु बीमार नहीं थे उनमें बचाव के लिए टीका लगवाया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि बताया कि पशुपालन विभाग ओर से 12 अगस्त को को ग्राम तेहरा में जाकर पशुओं में एफएमडी टीकाकरण कराया गया था। तेहरा में कुछ पशु टीकाकरण किए जाने के बाद क्रय कर ग्राम में आये हैं जिनकी सूचना टीम को प्राप्त होते ही 21 सितम्बर को क्रय किये गये पशुओं में भी एफएमडी टीकाकरण कर दिया गया था। टीम द्वारा बीमार पशुओ का प्रतिदिन उपचार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...