नई दिल्ली, जून 17 -- Panic in Tehran: ईरान और इजरायल के बीच तेज़ होती टकराव की स्थिति के बीच तेहरान में अफरा-तफरी मच गई है। कारण है- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सोशल मीडिया पोस्ट। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में देखा जा रहा है कि राजधानी तेहरान से बाहर निकलने वाली सड़कों पर भारी भीड़ और जाम की स्थिति है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हजारों लोग डर के माहौल में शहर छोड़कर जा रहे हैं। इस भगदड़ की एक बड़ी वजह ट्रंप का एक पोस्ट माना जा रहा है। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा - "हर किसी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए!" ट्रंप ने यह भी कहा, "ईरान को वो 'डील' साइन कर लेनी चाहिए थी जो मैंने कही थी। कितनी शर्म की बात है और कितना मानवीय नुकसान। मैंने बार-बार कहा है - ईरान को न्यूक्लियर हथियार नहीं मिल...