शामली, नवम्बर 27 -- क्षेत्र के गांव लांक निवासी स्वर्गीय मास्टर करतार सिंह की तेहरवी संस्कार रस्म बुधवार को सादगीपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परिवार तथा गांववासियों ने सर्व खाप पंचायत के प्रस्ताव का सम्मान करते हुए मृत्यु भोज पर पूर्ण रूप से रोक लागू की और किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया। सभी उपस्थित लोगों ने शांति यज्ञ में आहुति देकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद पगड़ी रस्म एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां स्वर्गीय करतार सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम में पहुंचे भाकियू नेता गौरव टिकैत तथा गांव लांक थांबा चौधरी बाबा रविंद्र ने कहा कि सर्व खाप पंचायत द्वारा मृत्यु भोज जैसी कुप्रथाओं के बहिष्कार का जो प्रस्ताव पारित किया गया है, उसे समाज में व्यापक समर्थन मिल रहा है। गांव लांक में किया गया यह न...