हापुड़, दिसम्बर 9 -- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में तेहरवी कार्यक्रम के दौरान कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक बुजुर्ग समेत कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद के गांव ग्राम सरायधासी निवासी कुलदीप यादव ने बताया कि वह सोमवार को अपने पिता और परिजनों के साथ बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर अपनी ससुराल में तेहरवीं में शामिल होने आया था। इसी दौरान कृष्णपाल और सतेंद्र के बीच कहासुनी चल रही थी। कुलदीप ने आरोप लगाया कि तभी सुभाष, कृष्णपाल , अंकुल , निवासी सिकंदरपुर और कमल निवासी नवाबपुर अमरोहा पहुंचे और उनके परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान सुभाष ने कुलदीप के पिता के सिर पर डंडा मारा, जिससे उन्ह...