मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 15 -- गांव राटोर मे भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष योगेश बालियान के ताऊ के लड़के शरण सिंह का आकस्मिक निधन हो गया था जिसकी 13वीं गांव में की गई। रस्म तेरहवीं पर मृत्यु भोज देने की परंपरा से उन्होंने किनारा किया और इस रस्म को तोड़कर केवल प्रसाद के रूप में हलवा वितरित किया गया। इस दौरान भाकियू के मंडल महासचिव मास्टर महकार सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष योगेश बालियान ने बताया कि लोग मृत्यु भोज के नाम पर तरह-तरह के व्यंजन परोस रहे हैं जो कि गलत है। आने वाले लोगों ने भी इसकी सराहना की और कहा कि इस प्रथा को खत्म किया जाना ही बेहतर है। इस दौरान जिला अध्यक्ष नवीन राठी, अशोक,प्रमोद अहलावत भैंसी, ओम प्रकाश शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष पुंडीर,मंडल महासचिव मास्टर महकर सिंह,ब्लॉक उपाध्यक्ष धर्मवीर राठी, नकुल राठी, सेंसर पाल सिंह, राजेंद्र ...