बदायूं, दिसम्बर 28 -- कछला/उझानी, हिटी। उझानी ब्लाक के गांव पिपरौल में तेरहवीं की दावत में बीमार भैंस के मठ्ठा से तैयार रायता खाने से लोग भयभीत हैं। भैंस की मौत की जानकारी मिलते ही दावत में शामिल हुए लोग एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पतालों में दौड़ लगानी शुरू कर दी। गांव पिपरौल में कुछ दिन पहले भैंस को पागल कुत्ते ने काट लिया था। 22 दिसंबर को गांव में एक व्यक्ति की मौत होने के बाद तेहरवीं संस्कार हुआ था। जिसमें गांव के ही प्रमोद साहू की बीमार भैंस के मट्ठे से रायता तैयार किया गया था। भोज में गांव रिश्तेदार सहित करीब 1200 लोगों ने खाना खाया था। शनिवार को बीमार भैंस की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही दावत खाने वालों में दहशत फैल गई। दावत में सम्मिलित हुये लोग रैबीज का इंजेक्शन लगवाने को जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओ...