कौशाम्बी, जनवरी 27 -- प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती थाना अंतर्गत गोविंदपुर तेवारा गांव के बाहर रविवार सुबह गेहूं के खेत में एक अधेड़ का शव मिला। शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। पूरामुफ्ती और पिपरी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पांच घंटे तक दोनों थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। लेखपाल के मौके पर पहुंचने के बाद पूरामुफ्ती पुलिस ने पांच घंटे बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। गोविंदपुर तेवारा गांव निवासी नौनिहाल सिंह उर्फ चिरई ने गांव के बाहर स्थित अपने खेत में गेहूं की फसल बो रखी है। रविवार को वह अपने खेत की सिंचाई करने के लिए खेत की तरफ गया था। इसी दौरान खेत में लगभग पचास वर्षीय अधेड़ का शव पड़ा था। खेत में शव पड़ा देखा तो उसके होश उड़ गए। कुछ ही देर में मौके...