मुरादाबाद, जनवरी 11 -- क्षेत्र के गांव तेवर खास के पास नीलगाय को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई। इस दौरान हाईवे से 80 मीटर दूर कार ईख के खेत में जाकर पलट गई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे कार में सवार बिलारी के चार युवक घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बिलारी के मोहल्ला ठाकुरान निवासी सुहेल पुत्र अनवार,अमन वारसी पुत्र खलील वारसी, के अलावा बिलारी का झंडा चौक निवासी अनस, मोहल्ला ठाकुरान निवासी अन्नू आदि कार में सवार होकर कुंदरकी किसी आवश्यक काम से जा रहे थे। कार तेवर खास के पास पहुंची, इस बीच कार के आगे नीलगाय आ गई, जिसे बचाने का प्रयास किया तो कार हाईवे से हट कर खंदी पार करते हुए खेत में जाकर पलट गई। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें सवार यु...