मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- गांव तेवड़ा में बुधवार दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट मे धारदार हथियार चलने से कई लोग घायल हो गये। घायलों का अस्पताल मे उपचार कराया गया।पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 लोगों का शांतिभंग में चालान किया है। थाना ककरौली क्षेत्र के गांव तेवड़ा में दिलशाद और जाहिद के परिवार की महिलाओं में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद दिलशाद की ओर से कुछ व्यक्ति जाहिद के घर आकर गाली-गलौज करने लगे।गाली गलौज का विरोध करने पर दिलशाद के साथियों ने जाहिद के परिवार वालों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें जाहिद, राशिद, अरशद व महिला लाडो घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की व दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ की व घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने पक्षों के करीब 12 लोग...