बागपत, अक्टूबर 7 -- शहर के बड़ौत रोड स्थित एक तेल स्पेलर के गोदाम से पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोदाम से भारी मात्रा में पटाखे बरामद करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ करने में लगी है। बताय जा रहा है कि यहां से जिलेभर में पटाखों की सप्लाई की जा रही थी। पुलिस अवैध पटाखों का कारोबार करने वाले गैंग के सरगना की तलाश में जुटी है। दीपावली पर्व के नजदीक आते ही अवैध पटाखों का कारोबार फल-फूलने लगा है। बागपत के साथ ही बड़ौत, खेकड़ा, छपरौली, बिनौली, सिंघावली अहीर, बालैनी समेत कई थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से पटाखों की बिक्री होने की शिकायतें आम बनी हुई है। बागपत में तो कोई जरनल स्टोर की आड में तो कोई तेल स्पेलर की आड में पटाखों का कारोबार कर रहे है। मंगलवार की दोपहर बागपत कोत...