भागलपुर, मार्च 5 -- भागलपुर। कार से तेल लीकेज की बात कह गुमराह करने और उसके बाद बैग में रखे दो लाख रुपये उड़ाने के मामले में पुलिस अभियुक्तों की पहचान नहीं कर सकी है। सीसीटीवी में चार अभियुक्त दिख रहे हैं। मंगलवार को दोपहर में जोगसर थाना क्षेत्र में घटना हुई थी। घटना को लेकर बांका के सीमेंट कारोबारी अशोक भगत ने केस दर्ज कराया है। बदमाशों ने तेल लीकेज की बात कह डराया और बैग लेकर फरार हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...