नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- बालों में तेल लगाना जरूरी होता है। एक्सपर्ट का मानना है कि तेल बालों की रूट्स को मजबूत बनाते हैं। लेकिन ऑयलिंग के बाद बालों में शैंपू जरूरी होता है। क्योंकि ऑयली स्कैल्प पर डर्ट और जर्म्स तेजी से अट्रैक्ट होते हैं। जिसकी वजह से डैंड्रफ और हेयर फॉल का डर रहता है। लेकिन शैंपू और कंडीशनर के बाद बाल अक्सर रूखे दिखने लगते हैं। जिससे निपटने के लिए बालों पर हल्के से ऑयल की जरूरत पड़ती है। ऐसे में कौन सा ऑयल यूज किया जाए जो बालों को सिल्की और शाइनी बनाएं ना कि चिपचिपा और ग्रीसी। बालों की सही केयर के साथ नरिश्मेंट और प्रोटेक्शन चाहिए तो थोड़ी एक्स्ट्रा केयर जरूरी होती है। इसलिए बालों पर ये लाइटवेट और न्यूट्रिशन से भरपूर इन तेल का यूज करें। जो बालों को प्रोटेक्ट करने के साथ ही उन्हें सॉफ्ट और सिल्की बनाकर रखते हैं।आर्गन ऑयल ...