सहरसा, दिसम्बर 16 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। दो दिवसीय जिलास्तरीय राष्ट्रीय खाद्य तेल-तेलहन मिशन प्रशिक्षण का आयोजन ई-किसान भवन, कहरा में किया गया। सोमवार को जिला कृषि पदाधिकारी-सह-सदस्य सचिव, राष्ट्रीय खाद्य तेल-तेलहन मिशन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उदघाटन करते जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए तेलहन उत्पादन को प्राथमिकता देने एवं इससे भविष्य में मिलने वाले रोजगार की भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि तेल प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के लिए इच्छुक किसान, एफपीओ आदि के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 10 टन क्षमता के इकाई स्थापित करने के लिए 9.90 लाख रूपये प्रति इकाई का अनुदान या प्रोजेक्ट लागत का 33 प्रतिशत अनुदान किसानों को मि...