सहरसा, दिसम्बर 6 -- सहरसा, नगर संवाददाता। तेलहन प्रसंस्करण एवं तेल निष्कर्षण को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि तेल प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के लिए सरकारी, निजी उद्योगों, कृषक उत्पादक समूह, तेलहन प्रसंस्करण में शामिल पंजीकृत स्टार्टअप एवं सहकारी समितियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है।आवेदन के लिए तेल प्रसंस्करण की आधारभूत जानकारी के साथ अन्य आवश्यक दस्तावेज ऑनलाईन अपलोड करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिला का कुल लक्ष्य भौतिक दो एवं वित्तीय 19 लाख 80 हजार रूपये के विरूद्ध आवेदक का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। तेल प्रसंस्करण इकाई 10 टन क्षमता के स्थापना के लिए प्रति इकाई अधिकतम नौ लाख 90 हजार रूपये या प्रोजेक्ट लागत का 33 प्रतिशत अ...