प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज। इंडियन ऑयल के भूमिगत तेल पाइप लाइन पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देना शुरू कर दिया गया है। बरौनी-प्रयागराज भूमिगत तेल पाइप लाइन पर शनिवार को पहले दिन 25 निर्माणों के सामने नोटिस चस्पा कर लाल निशान लगाया गया है। नगर निगम के प्रवर्तन दल के साथ इंडियन ऑयल ने दरियाबाद, ककरहाघाट और शास्त्रीनगर में तेल पाइप लाइन के ऊपर या निषेध दूरी में बने निर्माणों पर नोटिस चस्पा किया। 15 दिन में निर्माण हटाने के लिए कहा गया है। निर्धारित अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाने पर इंडियन ऑयल कार्रवाई करेगा। नोटिस चस्पा करने के पहले पाइप लाइन के प्रतिबंधित दायरे में गोपनीय सर्वे किया। इसके ऊपर और इसके आसपास अतिक्रमण करने वालों की सूची है। फिर भी पाइप लाइन के आसपास घरों में नोटिस चस्पा करने के पहले इंडियन ऑयल की टीम मशीन से नाप-जोख कर ...