कुशीनगर, अगस्त 14 -- कुशीनगर। उप कृषि निदेशक अतीन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत केन्द्र पुरोनिधारित नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयलसीड) वर्ष 2025-26 योजना संचालित की जा रही है। इसके अंतर्गत विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत एफपीओ/सहकारी समितियों के लिए 10 टन क्षमता की ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट की स्थापना कराने पर प्रोजेक्ट की कीमत का 33 प्रतिशत अधिकतम 9,90,000 रुपये तक अनुदान मिलेगा। उन्होंने बताया कि कम्पनी अधिनियम/सहकारिता अधिनियम के अन्तर्गत ऐसे पंजीकृत एफपीओ, जिनका तीन वर्षों का अनुभव व जिनके 200 कृषक सदस्य हों, विगत तीन वर्षों में औसत कारोबार 09 लाख से अधिक का हो एवं कृषकों की 03 लाख की इक्विटी होनी चाहिए, वे योजना के लिए पात्र होगें। ऑनलाइन आवदेन 14 से 31 अगस्त के मध्य कृषि विभाग के पोर्टल पर किया जाएगा, जो पूर...