मेरठ, नवम्बर 28 -- पूठा स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड डिपो पर गुरुवार को ट्रांसपोर्टरों ने अधिकारियों पर उत्पीड़न के आरोप लगाकर अचानक हड़ताल शुरू कर दी। पेट्रोलियम पदार्थों की सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई, कई पेट्रोल पंपों पर ईंधन की उपलब्धता प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। अचानक हुई हड़ताल से डिपो परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। ट्रांसपोर्टरों का आरोप है डिपो प्रबंधन बिना किसी उचित कारण उनके टैंकरों को बैन कर रहा है, जिससे उन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। ट्रांसपोर्टर दीपक चौधरी ने बताया डिपो में स्टेना कंपनी के विशेष लॉक सिस्टम लगे हैं, जो अक्सर तकनीकी खराबी से फेल हो जाते हैं और मौके पर नहीं खुलते। इस कमी के बावजूद अधिकारियों की ओर से गाड़ियों को बैन कर दिया जाता है। ट्रांसपोर्टर सुनील तितोरिया ने आरोप ल...