मेरठ, अप्रैल 30 -- मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित डुंगरावली गांव के सामने तेज रफतार तेल टेंकर की टक्कर से बुलट सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया सुचना पर पहुॅची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया जहंा उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचमाना भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने युवक के जेब से मिले कागजात ने गाजियाबाद पुलिस से संपर्क किया है। गाजियाबाद के साहिबाबाद निवासी ऋषभ 24 पुत्र संदीप मंगलवार दोपहर कंकरखेडा में किसी काम से आया था। मंगलवार शाम ऋषभ काम पुरा करने के बाद वापस साहिबाबाद के लिए जा रहा था। जैसे ही वह डुंगरावली गांव के पास शनिदेव मंदिर के सामने पहुॅचा तो हरिद्धार से दिल्ली की ओर जा रही तेज रफतार कार ने पीछे से बुलेट में जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से बुलेट सवार युवक बु...