सासाराम, मई 14 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। धौडांड़ थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर तेल टैंकर व ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हुई। इसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। जब तक लोग आग पर काबू पाते, दोनों वाहन धू-धूकर जलने लगे। घटना में ट्रेलर चालक राजेश ठाकुर बुरी तरह झुलस गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वह गुजरात के बड़ोदरा का बताया जाता है। घटना बुधवार की अल सुबह हुई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि धौडांड़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेल टैंकर तथा ट्रेलर में टक्कर हुई। जिससे दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा। सूचना मिलने पर अग्निशामक दल मौके पर पहुंची। आग को फैलने से रोका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...