मधुबनी, जून 26 -- जयनगर,एक संवाददाता। जयनगर शहर के मेन रोड के वाटरवेज के पास तेल टेंकर ने बाइक को ठोकर मार दिया। इसमें बाइक चालक की मौत हो गयी। घटना बुधवार की 8 बजे रात की है। तेल टेंकर जयनगर-दरभंगा की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से बाइक सवार जा रहा था। एसबीआई के निकट तेज टेंकर से ठोकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आननफानन में स्थानीय लोग उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृतक घोषित कर दिया। अस्पताल के प्रभारी डीएस डा.रौनित कुमार ने बताया की मृतक मधुबनी के महिला कॉलेज निकट निवासी श्याम मोहन के रूप में पहचान हुई है। इधर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर उसे अस्पताल लेकर आयी। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...