बिहारशरीफ, मार्च 8 -- तेल टैंकर और कार में जोरदार टक्कर, दो गंभीर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को भेजा गया पटना शाहपुर- शेखपुरा रोड में जखौर मोड़ के पास हादसा फोटो 07 शेखपुरा 02 - शाहपुर- शेखपुरा रोड में जखौर मोड़ के समीप क्षतिग्रस्त कार। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शाहपुर- शेखपुरा रोड में जखौर मोड़ के समीप तेल टैंकर और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। हादसे में कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में अरियरी के सहनौरा गांव के कार मालिक संदीप कुमार और देवपुरी गांव का चालक अंदीप कुमार हैं। घायलों को शुरुआत में इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। लेकिन, स्थिति चिंताजनक रहने के कारण दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि शुक्रवार की अहले सुबह चालक के साथ का...