अयोध्या, नवम्बर 13 -- अयोध्या, संवाददाता। इस्तेमाल किए गए खाना पकाने के तेल को इकट्ठा करके और उसे बायोडीजल जैसे अन्य उत्पादों में बदलने और एक पारिस्थितिक तंत्र बनाने को लेकर आयुक्त कार्यालय के सभागार में खाद्य विभाग द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें अयोध्या में ठेले (स्ट्रीट फूड वेन्र्डस) से संग्रहण के लिए सप्लाई चेन बनाने के लिए निर्देशित किया गया एवं टापअप (यूज्ड तेल में ताजे तेल का मिश्रण) न करने के लिए निर्देशित किया गया। जो खाद्य कारोबारी आरयूसीओ योजना से आच्छादित हैं, वे अपने अगल-बगल वालों को भी प्रेरित करें यह बात उन्हें बताई गई। इससे सम्बन्धित जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है। व्यवसाई धीरज राजपाल को सभी फूड वेन्डर्स से समन्वय स्थापित करते हुए आरयूसीओ के विषय में जानकारी उपलब्ध कराने एवं प्रोत्साहित करने के लि...