तेहरान, जून 23 -- ईरान ने अपने परमाणु ठिकाने पर हमले के बाद होर्मुज स्ट्रेट बंद करने का प्रस्ताव पास कर दिया है। यह दुनिया भर के विभिन्न देशों के तेल व्यापार का रास्ता है। ईरान-इजरायल में बढ़ते तनाव के बीच तेल के जहाजों ने इस रास्ते पर एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। सोमवार को दो मिलियन बैरल कच्चे तेलों की क्षमता वाले सुपरटैंकर्स बीच रास्ते से ही वापस लौट गए। कॉसविज्डम लेक और और साउथ लॉयल्टी नाम के यह दोनों सुपरटैंकर्स कच्चा तेल लेने के लिए होर्मुज स्ट्रेट से गुजरने वाले थे। लेकिन रविवार को अमेरिका द्वारा ईरानी परमाणु ठिकानों पर बमबारी के बाद हालात बदल चुके हैं। ईरान ने इस समुद्री रास्ते को बंद कर दिया है, जिससे तेल की सप्लाई में बाधा आने की आशंकाएं गहराने लगी थीं। इसका असर नजर भी आने लगा है। देशों ने जारी किया आदेशजहाजों के मालिक और व्याप...