मऊ, अप्रैल 16 -- घोसी (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के इंदारा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर एक दिन पूर्व वाहन में तेल भरवाने के दौरान घटतौली को लेकर ग्राहक और पेट्रोल पम्प संचालक के बीच हुई मारपीट की घटना में पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। बताते चलें कि कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के लखनी मुबारकपुर निवासी युवक गुलशन कुमार मंगलवार की शाम करीब लगभग सात बजे मझवारा बाजार के इंदारा मोड़ स्थित घोसी-मझवारा मार्ग स्थित पेट्रोल पम्प पर तेल भरवाने के लिए आया था। ग्राहक ने बताया कि बाइक में तेल लेने के बाद जब वह जाने लगा तो उसे बाइक में तेल की मात्रा काफी होने का एहसास हुआ था। इसके बाद उसने सेल्समैन से इस बारे में पूछताछ किया था। इसी बीच पेट्रोल पम्प संचालक और ग्राहक के बीच देखते ही देखते कहासुनी के बाद मारपीट के बाद...