बहराइच, जून 8 -- सूचना पर पहुंचे विधायक ने बताया प्रशासन की बड़ी चूक करीब 20 किलोमीटर के दायरे में बोरिंग कर डाला विस्फोटक महसी , संवाददाता। महसी के सिकंदरपुर सहित कई गांवों में 20 से अधिक जगहों पर कुछ बाहरी लोग बोरिंग कर कुछ सामान डालकर तार बिछा रहे थे। ग्रामीणों के पूछने पर बताया कि यहां विस्फोट होगा। फिर तेल का पता चल सकेगा। विस्फोट के नाम पर ग्रामीणों को आशंका हुई तो क्षेत्रीय विधायक को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे विधायक ने जब मामले की जानकारी ली तो पता चला कि अल्फा जिओ इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के तेल का पता लगाने के लिए इलाके के कई गांवों में बोरिंग कर अमोनियम नाइट्रेट नामक विस्फोटक डाला गया है। विस्फोट के लिए शाम चार बजे का समय निश्चित था। सिकंदर पुर गांव में जब कई जगहों पर बोरिंग कर उसमें कुछ डालते हुए एक ...