भभुआ, अक्टूबर 28 -- आठ का उपचार अधौरा पीएचसी व शेष का सदर अस्पताल में हुआ उपचार रसोई गैस उतार भभुआ जाने और भभुआ से अधौरा आ रही पिकअप में टक्कर अधौरा, एक संवाददाता। भगवानपुर-अधौरा पथ में तेल्हाड़ कुंड के पास मंगलवार को दो पिकअप वैन की टक्कर में दर्जनभर महिला-पुरुष यात्र घायल हो गए। आठ घायलों का इलाज अधौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और शेष का सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए एंबुलेंस से ले जाया गया। घायल यात्रियों में तीन की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों में अधौरा थाना क्षेत्र चैनपुरा गांव निवासी सेराज आलम, सोनू खातून, पीपरा गांव के सूरज सिंह, ओम प्रकाश राम की पत्नी किरन देवी, कृष्णा, रमेश राम, मनिषा कुमारी, मनका देवी आदि शामिल हैं। इनका अधौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। पीएचसी की डॉ. कविता ने बताया इन घायलों में तीन की ...