बिहारशरीफ, मई 18 -- तेल्हाड़ा में किशोर की ट्रक से कुचलकर मौत एकंगरसराय, निज संवाददाता। तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के सिरियावां गांव के पास रविवार की सुबह दौड़ रहे स्कूली छात्र की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। मृतक रामानुज रविदास का 17 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार उर्फ मेथन था। परिवार ने बताया कि किशोर 10वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। प्रत्येक दिन की तरह वह सुबह में दौड़ने निकला था। उसी दौरान ट्रक ने उसे कुचल दिया। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...