बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- सहकारिता मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर शेयर की उपलब्धि लिखा- इतिहास से समृद्ध तेल्हाड़ा ने लिखी विकास की नई इबारत एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड का तेल्हाड़ा पैक्स अब सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए सहकारिता की एक मिसाल बन गया है। भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक विशेष पोस्ट जारी कर तेल्हाड़ा पैक्स की उपलब्धियों की सराहना की है। मंत्रालय ने लिखा है कि इतिहास से समृद्ध तेल्हाड़ा पैक्स ने सहकारिता के माध्यम से विकास की नई इबारत लिखी है। सम्मान से गदगद पैक्स अध्यक्ष रामकुमार प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान न केवल पैक्स की मेहनत का नतीजा है, बल्कि यह दर्शाता है कि डिजिटल सेवाओं और सहकार...