बिहारशरीफ, अगस्त 4 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। तेल्हाड़ा को नगर पंचायत बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। तेल्हाड़ा के पैक्स अध्यक्ष रामकुमार प्रसाद ने नगर विकास व आवास मंत्री व डीएम को ज्ञापन देकर यह मांग की है। आवेदन के अनुसार तेल्हाड़ा नगर पंचायत बनने की सारी शर्तें पूरी करता है। यह पूर्व में परगना भी रह चुका है। यहां नालंदा विश्वविद्यालय से भी पहले तिलाधक विश्वविद्यालय स्थापित था। यहां एक हजार भिक्षु रहकर अध्ययन करते थे। प्राचीन तेल्हाड़ा का वर्णन चीनी यात्री ह्वेनसांग ने अपनी किताब में किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बिहार दौरा के दौरान विश्वविद्यालय का फिर से गठन करने की मांग रखी थी। सरकार के सहयोग से यहां म्यूजियम का निर्माण किया गया है। तेल्हाड़ा व केशोपुर पंचायत को मिलाकर नगर पंचायत बन सकता...