बिहारशरीफ, मई 26 -- तेल्हाड़ा को नगर पंचायत बनाने का मंत्री ने दिया आश्वासन एकंगरसराय में मंत्री जीवेश कुमार ने 22 योजनाओं का किया लोकार्पण तेल्हाड़ा को नगर पंचायत बनाने के लिए जिलाधिकारी से रिपोर्ट भेजने को कहा फोटो: जीवेश: एकंगरसराय बाजार में आयोजित समारोह में सोमवार को मंत्री जीवेश मिश्रा का स्वागत करते लोग। एकंगरसराय, निज संवाददाता। तेल्हाड़ा को नगर पंचायत बनाने की पुरानी मांग अब पूरी होने की ओर अग्रसर है। नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने सोमवार को एकंगरसराय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने डीएम से इस संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया है। मंत्री ने नगर पंचायत में 6 करोड़ 7 लाख 32 हजार 700 रुपये की लागत से 22 विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि जैसे ही जिलाधिकारी की रिपोर्ट मिलेगी, वे इसे स्वीक...