बोकारो, जून 30 -- चंद्रपुरा। मुहर्रम को लेकर चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो के सभी सात अखाड़ों की बैठक दांदूडीह में इस्लाम अंसारी की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुहर्रम और इसके इंतजाम तथा खेलकूद पर चर्चा की गई। तय हुआ कि ताजिया मिलन के बाद सभी अखाड़ा बारी बारी से खेल का प्रदर्शन करेंगे सभी को सम्मानित भी किया जाएगा। सर्वसम्मति से तेलो सेंट्रल मुहर्रम कमेटी का गठन करते हुए मो मुख्तार हबीबी को इस कमेटी का सदर चुना गया। इसके अलावे शमशेर आलम सचिव, फिरोज अंसारी को खजांची तथा मनौव्वर आलम सहित 21 लोग कार्यकारणी सदस्य चुने गए। बैठक में मुबारक अंसारी, नजीर मास्टर, जैनुल अंसारी, मो नेसार, मुस्ताक, जमीर अंसारी सहित दर्जनों लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...