बोकारो, जनवरी 15 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो पूर्वी पंचायत अंतर्गत जमुनिया नदी किनारे महादेवगाढ़ा मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर गुरूवार को मेला लगा। इसमें न सिर्फ तेलो बल्कि चड़री, तरंगा, तारानारी, जुनौरी, परसबनी, पपलो व गोमो क्षेत्र के गांवों के हजारों ग्रामीणों ने भाग लिया। सुबह ग्रामीणों ने जमुनिया नदी में पवित्र स्नान कर महादेवगाढ़ा मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए ब्राह्मणों को दान दिया। दोपहर से यहां का ग्रामीण मेला शुरू हुआ जो देर शाम तक चला। मेले में कई तरह के सामान भी थे जिसकी खरीदारी ग्रामीणों ने की। महादेवगाढ़ा मंदिर कमेटी के धीरन यादव, भूपति मंडल, रामप्रसाद मंडल, गोपाल गोप, शेखर मंडल, संतोष महली, भोला गोप, युगल, गोपाल सहित पंचायत प्रतिनिधि सक्रिय रहे। इधर, गुरूवार को ही चंद्रपुरा के राजाबेड़ा के निकट दामोदर...