साहिबगंज, जुलाई 16 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो प्रखंड क्षेत्र के निर्माणाधीन तेलो पुल के बगल में बने डायवर्सन के उपर से बारिश का पानी ओवर फ्लो होकर होने से बोरियो से बरहेट एवं बरहेट से बोरियो आने-जाने वाले वाहनों का परिचालन आज बुधवार की सुबह से बंद है। जानकारी के अनुसार दो दिनों से हो रही अत्यधिक बारिश के कारण मोरंग नदी का पानी निर्माणाधीन तेल पुल के बगल डायवर्सन के उपर से बह रहा है। दो पहिया, चार पहिया एवं बड़े वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। लोग डायवर्सन के दोनों किनारों पर खड़े होकर पानी कमने का इंतजार कर रहें हैं। मालूम हो कि तेलो पुल तो बनकर तैयार है। लेकिन एप्रोच नहीं बनने से पुल चालू नहीं है। जिस कारण डायवर्षन का सहारा लेकर लोग इस पार से उस पार आने जाने को वाध्य हैं। दो दिनों से क्षेत्र में मुसलाधार बारिश से स्थिति भयावह होते जा रही ...