बोकारो, जुलाई 2 -- चंद्रपुरा। झारखंड ऑफ कॉमर्स व्यापार संघ तेलो के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश बरनवाल ने कहा है कि संघ को मजबूत बनाने के लिए तेलो के सभी दुकानदारों को जोड़ा जाएगा तथा इसके लिए पहल किया जाएगा। ताकि आने वाले समय में तेलो में दुकानदारों की एकता बनी रहे। गणेश ने कहा कि आज के समय सबसे कमजोर वर्ग व्यवसायी हो गया है। सामाजिक कार्यो में सबसे ज्यादा आर्थिक मदद व्यवसायी ही करते हैं। इसके बावजूद दुकानदारों से लोग उलझ जाते हैं। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...