वाराणसी, अगस्त 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के तेलुगू विभागाध्यक्ष प्रो. चल्ला श्रीरामचंद्र मूर्ति पर 28 जुलाई की देर शाम जानलेवा हमले के एक साजिशकर्ता को पुलिस ने मंगलवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसका पहचान प्रयागराज के सिरसा रामनगर (मेजा) निवासी प्रमोद कुमार उर्फ गणेश पासी के रूप में हुई। एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने बताया कि घटना में शामिल एक आरोपी के डाफी और नुआंव के बीच सत्कार होटल के आसपास मौजूद होने की सूचना पर लंका इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस को देखते आरोपी फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक गोली उसके बाएं पैर में लगी। पकड़े गए आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। उसके पास से तमंचा, दो कारतूस, नगदी बरामद हु...