जमशेदपुर, जुलाई 21 -- जमशेदपुर। तेलुगु समाज की सामाजिक और शैक्षणिक संस्था एडीएल सोसाइटी को लेकर उठे विवाद के बीच रविवार को संस्था के पूर्व महासचिव मजी रवि कुमार ने वाई ईश्वर राव पर तीखा हमला बोला। कदमा स्थित मंगल सिंह क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रवि कुमार ने कहा कि तेलुगु समाज में जो भी विवाद है, उसके पीछे ईश्वर राव की भूमिका है। उन्होंने खुद पर लगाए गए आरोपों को बुनियाद और निराधार बताया।रवि कुमार ने आरोप लगाया कि मध्य विद्यालय में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया को नियमों के खिलाफ मनमाने ढंग से अंजाम दिया गया और दो तेलुगुभाषी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र को गलत घोषित कर उनके चयन को रद्द कराया गया। यह तेलुगु समाज के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि ईश्वर राव के खिलाफ एक शिक्षिका ने मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है।

हिंदी हिन्दुस्त...