वाराणसी, सितम्बर 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के तेलुगु विभागाध्यक्ष पर हमले के आरोपी प्रोफेसर बुदाती वेंकटेश्वर लू को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। गुरुवार को कुलसचिव की तरफ से जारी आदेश में इसकी जानकारी दी गई। सेंट्रल सिविल सर्विस नियमावली के तहत प्रो. बुदाती का निलंबन किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें वाराणसी से बाहर जाने की भी मनाही है। तेलुगु विभागाध्यक्ष प्रो. चल्ला रामचंद्र मूर्ति पर 28 जुलाई की शाम बिड़ला चौराहे के पास बाइक सवार बदमाशों ने रॉड से हमला कर दोनों हाथ तोड़ दिए थे। पुलिस की जांच में पता चला कि हमले का मास्टरमाइंड पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. बुदाती ही है। विभागाध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद प्रो. बुदाती ने अपने पूर्व शोधार्थी से मदद मांगी और कुछ अपराधियों को सुपारी देकर प्रो. मूर्ति पर जानलेवा ह...