जमशेदपुर, जुलाई 29 -- तेलुगु कम्युनिटी वेलफेयर एसोसिएशन, झारखंड की पहली वार्षिक आमसभा रविवार को कदमा स्थित ग्रीन एन्क्लेव क्लब हाउस में हुई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें रमण आचार्य, ई. धर्मा राव, बी. श्रीनिवास, डॉ. जयराम दास, सुश्री विजया लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे। इसके बाद के. श्रीनिवास और एन. सुमन ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। सभा में अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और महासचिव ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद कमेटी का पुनर्गठन किया गया, जिसमें ई. धर्मा राव को अध्यक्ष, रमण आचार्य को उपाध्यक्ष और बी. हरीश को कोषाध्यक्ष के पद पर पुनः नियुक्त किया गया। अन्य सदस्य भी अपने-अपने वर्तमान पदों पर बने रहेंगे। सभा में आजीवन सदस्य दिवंगत एस. रवि कुमार की पत्नी को एक चेक सौंपा गया। इसके ...