जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- तेलुगु कम्युनिटी वेलफेयर एसोसिएशन झारखंड की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी एवं बिक्री एक्ज़िबिशन-कम-सेल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सोनारी राम मंदिर न्यू सीपी क्लब में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शनी देखने पहुंचे। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और महिला उद्यमियों को ऐसा मंच उपलब्ध कराना था, जहां वे अपने हाथों से बनाए उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री कर सकें तथा उन्हें नया बाजार मिल सके। साथ ही नए और उभरते उद्यमियों को आगे बढ़ने का अवसर देना भी इस आयोजन का लक्ष्य रहा, ताकि वे अपने उत्पादों और प्रतिभा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएशन के अध्यक्ष ई. धर्मा राव, उपाध्यक्ष, लीगल डॉ. जी. जयराम दास, संयुक्त सचिव जिवि, मलेश्वर, कोषाध्यक्ष...