भागलपुर, जून 26 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता प्रखंण्ड परिसर स्थित सम्राट अशोक भवन में बुधवार को तेली हक अधिकार स्वाभिमान सम्मेलन सह भामाशाह जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता भागलपुर की मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने की जबकि संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ. नीरज कुमार ने किया। मुख्य अतिथि नरेश साह, भाजपा के पुर्व शेखपुरा विधानसभा प्रत्याशी नरेश साह, विशिष्ट अतिथि में पुर्व सदस्य महिला आयोग के कंचन गुप्ता, बिहार तैलिक साहू सभा के युवा अध्यक्ष विनय कुमार गुड्डू, पिरपैती के जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, जदयू नेत्री शालिनी साह, झारखंड के अरुण साह, थे। वक्ताओं ने कहा कि अंग क्षेत्र में तेली समाज आबादी के अनुसार सभी राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पार्टी उम्मीदवारी दे अन्यथा तेली समाज सभी सीट से चुनाव लड़ाने में सक्षम है। कार्यक्रम क...