गुमला, जनवरी 4 -- घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा प्रखंड के मसरिया डैम के समीप रविवार राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन का वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के लोगों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। मौके पर संगठन को मजबूत करने और समाज के सर्वांगीण विकास पर विचार-विमर्श किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार नीलेश ने कहा कि तेली-साहू समाज को संगठित होकर एक मंच पर आने की जरूरत है। जब तक समाज एकजुट नहीं होगा,तब तक राजनीतिक और सामाजिक रूप से उसकी स्थिति मजबूत नहीं हो सकती। उन्होंने युवाओं से शिक्षा को प्राथमिकता देने और संगठन से सक्रिय रूप से जुड़ने का आह्वान किया। मौके पर आदित्य साहू,आजाद साहू,पवन कुमार,गंगा साहू सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...