जमशेदपुर, फरवरी 17 -- तेली साहू समाज एवं महिला तेली साहू समाज के तत्वावधान में कुलदेवी माता राजिम की पुण्य स्मृति में 51वां राजिम महोत्सव मनाया गया। समारोह का शुभारंभ सूर्य मंदिर परिसर सिदगोड़ा में सत्यनारायण पूजा से हुआ। समाज के अध्यक्ष तुकाराम साहू ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, सम्मानित अतिथि के रूप में साहित्यकार ईश्वर लाल साहू, संगीतकार मिनेश साहू एवं साहित्यकार हेमा साहू, समाजसेवी रुक्मणी साहू उपस्थित थे। समारोह का उद्घाटन अतिथियों ने माता राजिम एवं माता कर्मा के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रघुवर दास ने कहा कि माता कर्मा और माता राजिम के बताए मार्ग पर चलकर ...