हजारीबाग, जून 17 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि राष्ट्रीय तेली साहु महासंगठन के प्रखंड कमेटी का विस्तार बड़कागांव स्थित रुक्मिणी भवन में सोमवार को हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कैलाश साव व सचांलन युवा जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार ने किया। बातौर मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हरिनाथ साव , विशिष्ट अतिथि रांची जिला अध्यक्ष प्रमोद साव थे। सर्वसम्मति से जानकी साव को अध्यक्ष,डुभन साव महासचिव, मुकेश कुमार साव सचिव, मिथलेश कुमार साव प्रखंड युवा अध्यक्ष। वहीं जिला मंत्री पदूम साव ,युवा जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साव उर्फ दिपू साव को नियुक्त किया गया । अतिथियों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर जिला संरक्षक कौलेश्वर साव,अखिल भारतीय तैलिक साहु समाज के प्रखंड अध्यक्ष जगतनंदन प्रसाद गुप्ता, राजकुमार साव ,प्रेम साव, रा...