रांची, जून 22 -- खूंटी, प्रतिनिधि। छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक रविवार को समाज के जिलाध्यक्ष शिवनारायण गंझू के आवास पर आयोजित हुई। बैठक का उद्देश्य 29 जून को रांची के भामाशाह नगर, रिंग रोड कांके स्थित आइटीबीपी क्षेत्र हरिनाथ ट्रेडर्स परिसर में आयोजित प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी की तैयारी और उसमें खूंटी जिले से अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करना रहा। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र साहू ने की जबकि संचालन विक्रम महतो ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू ने तेली समाज की सामाजिक एवं राजनीतिक स्थिति पर चिंता जताते हुए जागरूकता और एकता की अपील की। हरिनाथ साहू ने कहा कि झारखंड में तेली समाज की जनसंख्या लगभग 37 लाख है, जो कि राज्य की कुल आबादी का लगभग...