पटना, मार्च 3 -- प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव सह विधायक रणविजय साहू एवं प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने दावा किया कि तेली समाज भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने सोमवार को जारी संयुक्त वक्तव्य में आरोप लगाया कि भाजपा तेली समाज के वोट लेती रही है, लेकिन इस जाति को हमेशा हाशिए पर रखने का काम किया है। इस सरकार का कार्यकाल समाप्त होने को है। लेकिन मंत्री तब बनाया जाता है जब तेली हुंकार रैली में तेली समाज के लोग हुंकार भरते हैं। इस समाज के लोगों को मंत्री बनाया भी गया तो उनका विभाग भी ऐसा दिया जिससे कि उनका तेली प्रेम झलकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...