लोहरदगा, नवम्बर 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। छोटानागपुरिया तेली समाज, लोहरदगा की बैठक शुक्रवार को तेली धर्मशाला में हुई। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रो शिव दयाल साहू ने की। इसमें जिला समिति के अधिकारी और सदस्य उपस्थित हुए। इसमें तेली महाधिवेशन-2026 आयोजित करने पर विचार विमर्श हुआ। निर्णय लिया गया कि पिछले कुछ वर्षों से यह अधिवेशन नहीं हुआ है। इसलिए 18 फरवरी 2026 को यह अधिवेशन ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा। समाज द्वारा बनाए गए ट्रस्ट को पंजीकृत कराया जाए। साथ ही ट्रस्ट को अस्तित्व में लाकर सभी कार्यक्रम किए जाय। बैठक में एक अंतरिम कमेटी बनाई जाए। जिसके संयोजक प्रो शिवदयाल साहू रहेंगे। सदस्य के रूप में डा टी साहू, रिपुसुदन साहू, कैलाश कुमार साहू, नंदकिशोर साहू, रामबिलास साहू, मुकेश प्रसाद साहू, सोहन साहू, विदेशी साहू, शिव शंकर साहू, विजय साहू,...