लखनऊ, नवम्बर 24 -- भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की प्रांतीय बैठक रविवार को कैसरबाग स्थित गांधी भवन के करन भाई सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद व महासभा के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनरायण साहू ने कहा कि समाज को उचित भागीदारी नहीं मिल रही है जो कि चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी से मिलकर समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिए जाने को लेकर वार्ता हुई है। इस दौरान तेलघानी बोर्ड का गठन और मां कर्मादेवी की प्रतिमा को लखनऊ में स्थापति किए जाने की मांग रखी गई। राज्य पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य व युवा प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर साहू ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 403 विधान सभाओं में 47 विधान सभाएं तेली बाहुल्यता वाली हैं। जहां पर तेली समाज के 60 हजार से अधिक वोटर हैं। वहां पर प्रभारी बनाकर समाज को एकजुट किया जाएगा।...