लखनऊ, दिसम्बर 8 -- तेलीबाग में एक माह से तेंदुआ के खौफ रह रहे लोगों के लिए सोमवार को राहत भरी खबर आई। तेलीबाग में तेंदुआ के पग मार्क देखे जाने के बाद काम्बिंग करने वाली टीम को तेंदुआ कहीं नजर नहीं आया। ऐसे में वन विभाग ने तेंदुआ शहर के बाहर जंगल में चले जाने की उम्मीद जताई है। इसके बीच तेलीबाग के गन्ना संस्थान के पास लगाए गए ट्रैप कैमरे में कुत्तों का झुंड देखा गया है। इस कारण तेलीबाग क्षेत्र से वन विभाग ने काम्बिंग टीम की ओर से चलाए जा रहे अभियान को रोक दिया गया है। डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि बीते दिनों गन्ना अनुसंधान केंद्र के पास जंगली जीव दिखाई पड़ने की सूचना मिली थी। क्षेत्र में वन विभाग की टीम तैनात करके काम्बिंग कराई गई। लेकिन कहीं भी तेंदुआ के पगचिह्न नहीं मिले। शुरूआती जांच में तेंदुआ का पग मार्क जैसा प्रतीत हो रहा है। इस ब...