लखनऊ, नवम्बर 30 -- एक बार फिर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक तेंदुए का खौफ लोगों के बीच मंडराने लगा है। एक हफ्ते पहले रहमान खेड़ा में तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग की टीम जहां अलर्ट पर है, वहीं बीती रात कैंट क्षेत्र के तेलीबाग में जंगली जीव दिखाई दिया है। स्थानीय लोग इसे तेंदुआ बता रहे हैं। मौके पर टीम भेजकर काम्बिंग कराई गई तो जंगली जीव के पगचिह्न मिले हैं। जांच में पता चला कि पगचिह्न बाघ का नहीं, बल्कि तेंदुए के हो सकते हैं। डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि शनिवार रात गन्ना अनुसंधान केंद्र के पास जंगली जीव देखे जाने की सूचना मिली थी। क्षेत्र में वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है। कैमरे भी लगाए गए हैं, लेकिन अभी तक जंगली जीव का पता नहीं चल पाया है। डीएफओ सितांशु पांडेय का कहना है कि किसी जंगली जीव के पग चिह्न मिले हैं। शुरुआती जांच मे...